ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

सीएमओ कार्यालय, जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी, पीएचसी व उपकेंद्र पर मनाया गया गणतंत्र दिवस


जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने वाले डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ व कर्मचारी हुए सम्मानित

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने जिला महिला चिकित्सालय में किया फल वितरण

जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में सीएमएस डॉ आरके कोली व डॉ आरपी वर्मा ने भर्ती मरीजों को बांटे फल

लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी भारत का 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा सीएमओ ऑफिस लखीमपुर में और सीएमएस डॉ आरके कोली द्वारा जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में, जिला महिला चिकित्सालय में सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा ने ध्वज को फहराया। इसी तरह टीबी अस्पताल में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता द्वारा ध्वज फहराया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी उपकेंद्रों पर और समस्त प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी वहां के प्रभारियों द्वारा ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में अपना कार्य पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से करने वाले डॉक्टर्स व कर्मचारियों को इस दौरान सम्मानित भी किया गया।
सीएमओ ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में ध्वज फहराया जाने के उपरांत अंजली शर्मा व अंजली तिवारी ने सरस्वती वंदना की गई। एएनएम अर्पणा, अनामिका, माधवी व कल्पना द्वारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। एसीएमओ डॉ एसपी मिश्रा, डॉ अनिल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, डॉ लालजी पासी, डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ राकेश गुप्ता, स्टैनो मदनलाल वर्मा, विनोद, राकेश व श्वेता आदि वक्ताओं ने इस दौरान अपने विचार व्यक्त किए। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि भारत में संविधान के बनने के बाद सभी नागरिकों को समान अधिकार मिले हैं। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निष्ठा से पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े होने के कारण हमारा दायित्व महत्वपूर्ण है और हमारी जिम्मेदारियां भी ज्यादा है। इसीलिए हमें और अधिक निष्ठा से कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे हमारे गणतंत्र दिवस पर मिले अधिकारों का उद्देश्य सार्थक हो सके।
वहीं जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में ध्वज फहराने के उपरांत सीएमएस डॉ आरके कोली ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान की अहमियत और उसकी स्थापना का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के साथ भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना। यह दिन भारतीय नागरिकों के अधिकारों, स्वतंत्रता और समानता का प्रतीक है। हमें बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूल सिद्धांतों का पालन करना चाहिए उन्होंने हमें जो अधिकार दिए हैं, उनकी अहमियत को समझना चाहिए। इस दौरान निष्ठा वह ईमानदारी से अपना कार्य करने वाले डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व गार्डो को भी सीएमएस डॉ आरके कोली व चिकित्सालय अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। चिकित्सालय के डॉक्टर्स अन्य कर्मचारियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन लैब टेक्नीशियन महंत सिंह ने किया। जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल में सीएमएस डॉ आरके कोली व डॉ आरपी वर्मा सहित मैट्रन रजनी मसीह द्वारा फल वितरण किया गया। वहीं जिला महिला अस्पताल में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता व सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा द्वारा संयुक्त रूप से भर्ती गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों के तीमारदारों को फल वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments