इजरायल और हमास के बीच आज सुबह ही सीजफायर का ऐलान हुआ था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जंग अब भी बाकी है। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के बाद भी 72 लोगों का कत्ल कर दिया है। यह हमले आज ही हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में इजरायल पर 81 लोगों के कत्ल का आरोप लगाया है। ये लोग इजरायल के हमलों में मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर एयर स्ट्राइक्स हैं। ऐसे में इस बात के सवाल उठने लगे हैं कि क्या इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम वास्तव में हो जाएगा या फिर लड़ाई अब भी बाकी है। फिलहाल इन आरोपों के जवाब में बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ कहा नहीं है।
0 Comments