ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

लखीमपुर-खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में अधीक्षक डॉ मयंक मिश्रा की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

लखीमपुर-खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में अधीक्षक डॉ मयंक मिश्रा की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया मेहरोत्रा द्वारा किया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला  द्वारा 108 मानसिक रोगियों का उपचार  किया गया, साथ ही अन्य बीमारियों बीपी, शुगर, टीबी ,प्रसूताओं आदि के रोगियों की जांचे  एवं  उपचार निःशुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ अखिलेश शुक्ला, डॉ आलोक, डॉ कुलदीप, डॉ धर्मेंद्र, चीफ फार्मासिस्ट डॉ सुशील शुक्ला, फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता, एनसीडी नर्सिंग ऑफिसर निशांत शुक्ला, लैब टेक्नीशियन अभिषेक सिंह, काउंसलर राजिद खान, प्रेम वर्मा बीसीपीएम, देवेंद्र पाण्डेय एवं अन्य समस्त स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं एवं सहयोग प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments