लखीमपुर खीरी। एनपीएनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सीएमओ ऑफिस सभागार में किया गया। प्रशिक्षण सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता सहित डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद गुप्ता व एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ राकेश गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबंधित विषयों की जानकारी दी।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य मंदिरों में ग्रामीण स्तर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को एनपीएनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सभी को ई कवच पोर्टल की ट्रेनिंग दी गई है। ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और कैंसर के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। धूम्रपान से होने वाली बीमारियों और नान अल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज तथा नान कम्युनिकेबल डिसीज के बारे में भी सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को प्रशिक्षित किया गया है। स्क्रीनिंग और मैनेजमेंट का भी प्रशिक्षण दिया गया है। गुर्दा रोग, हार्ट एवं शरीर के अन्य अंगों में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। यह, प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 दिन चला है जिसमें जनपद के सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को प्रशिक्षित किया गया है। जिनके माध्यम से अब ग्रामीण स्तर पर एनपीएनसीडी के अंतर्गत आने वाली बीमारियों की स्क्रीनिंग और रिपोर्टिंग को भी और अधिक बेहतर करने में मदद मिलेगी। वहीं ग्रामीण स्तर पर प्रधानमंत्री आयुष्मान मंदिर में ही इलाज भी मिल पाएगा।
0 Comments