ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

सीजीएन डिग्री कालेज गोला में थाना गोला पुलिस टीम द्वारा छात्राओ को महिला मिशन शक्ति तथा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर “डिजिटल वॉरियर” के रुप में प्रशिक्षित


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में *“फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उ0प्र0 पुलिस के अभियान” में “डिजिटल वॉरियर”* की भागीदारी के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी महोदय गोला के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 गोला जिला खीरी के नेतृत्व में आज दिनांक 27.01.2025 को सी0जी0एन0 डिग्री कालेज  मे परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त थाना गोला पुलिस टीम द्वारा कालेज के बाहर आती हुई छात्राओ  को  महिला मिशन शक्ति के तहत *विभिन्न हेल्पलाईन नं0 112,1090,102,108,1076,1098, व साइबर अपराध की रोकथाम* के लिये आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 से अवगत कराया गया । अभियान में कालेज की छात्राओ  तथा इच्छुक 05 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन कर डिजिटल वॉरियर फार्म का प्रारुप भरवाया  गया तथा घोषणा पत्र पर  भी हस्ताक्षर करवाये गये । *डिजिटल वॉरियर के कार्यो – 1.फेक न्यूज/साइबर क्राइम से सचेत करना 2.जागरुकता एवं सराहनीय कार्यों  के प्रसार सम्बंधी सहयोग या सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर्स 3. साइबर ट्रेनर आदि से अवगत कराकर  प्रशिक्षित किया गया ।*
  
*कार्यक्रम का स्थानः-*
 सी0जी0एन0 डिग्री कालेज  गोला  

*अभियान में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीमः-*
  1.म0उ0नि0 सुश्री अपूर्वा शर्मा
   2.म0का0 अंकिता शर्मा 
   3.का0 गौरव कुमार

Post a Comment

0 Comments