ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

मुज़फ्फरनगर:-* के 18 साल के ज़ैद ने निशा कुरैशी के नाम की ID बनाकर मेरठ के युवक हुजेफ़ को मुहब्बत के जाल मे फंसाया

मुज़फ्फरनगर:-* के 18 साल के ज़ैद ने निशा कुरैशी के नाम की ID बनाकर मेरठ के युवक हुजेफ़ को मुहब्बत के जाल मे फंसाया। Id पर सुन्दर लड़की की फोटो लगाकर जाल बिछाया। इंस्टा चैट पर लम्बी लम्बी बाते हुई और बिना शक्ल देखे ही दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई। निशा कुरैशी नाम की id से चैट करने वाले जैद ने युवक को मज़बूरी दिखा 4.80 लाख ₹ अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिए। यह पैसा वह ऑनलाइन जुए मे हार गया। FIR हुई तो जैद मुज़फ्फरनगर के खालापार से पकड़ा गया। तब पता चला की निशा नाम की id को जैद ही चलाता था।_

Post a Comment

0 Comments