ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

कौन है वो शख्स है, जिसने 27 साल बाद बीजेपी की कराई दिल्ली में वापसी... हिला दीं अरविंद केजरीवाल की चूलें

दिल्ली में अब बीजेपी युग की शुरुआत हो चुकी है. मोदी युग की शुरुआत में वैसे तो खुद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका अहम है. लेकिन, एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जो बीजेपी में थे तो जरूर लेकिन दिखते नहीं थे. ये चेहरा कहीं न कहीं गुमनामी में यूं कहें कि ज्यादा हाईलाइटेड नहीं थे. लेकिन, अमित शाह और मोदी की पारखी नजरों ने अचानक ही राष्ट्रीय पटल पर उस चेहरा को ला दिया.

 *कौन हैं बैजयंत पांडा* 
इस चेहरे के बारे में कहा जा रहा है कि उस शख्स ने देश में 24 साल से जमे एक मुख्यमंत्री को जड़ से उखाड़ फेंका था. अब उसी शख्स के नेतृत्व में दिल्ली में 10-11 साल से जम के तरह जम गई आप सरकार को भी उखाड़ दिया. दरअसल, ओडिशा के केंद्रपड़ा सीट से लोकसभा के सांसद बैजयंत पांडा को हाल ही में दिल्ली बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया गया था. हाल ही में बैजयंत पांडा की कुशल रणनीति की वजह से ही ओडिशा में 24 साल से जमी-जमाई नवीन पटनायक की सरकार का अंत हो गया था.

दिल्ली के पिछले नगर निगम चुनाव में भी बिजयंत पांडा ने ही बीजेपी की इज्जत बचाई थी. सभी लोग मान रहे थे कि बीजेपी की हालत खराब हो जाएगी, लेकिन पांडा की कुशल रणनीति की वजह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी. अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद उनका झंडा एक बार फिर से बीजेपी में बुलंद होने वाला है. बीजेपी ने हरियाणा जीत के बाद बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सहप्रभारी बनाया था।🔰


Post a Comment

0 Comments