ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

400 किलो सोना, ₹216 करोड़ का माल: कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी चोरी करने वाला सिमरन सिंह पनेसर फरार


मोहाली में शुक्रवार (21 फरवरी 2025) की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। ये छापेमारी सिमरन प्रीत पनेसर (32) के ठिकानों पर की गई, जो कनाडा के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। सिमरन पहले एयर कनाडा में मैनेजर था और उनकी बीवी प्रीति पनेसर मिस इंडिया युगांडा रह चुकी है। उस पर आरोप है कि वो अप्रैल 2023 में टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे से 400 किलो सोना और 25 लाख डॉलर लेकर गायब हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर कनाडा में काम करते हुए सिमरन एयरपोर्ट से सोने की 6,600 छड़ें और कैश लेकर गायब हो गया। ये पूरी राशि करीब 216 करोड़ रुपए होती है। सिमरन ने सबको चकमा देने के लिए चोरी के अगले दिन अपने दोस्त को मैसेज किया, “मैं इंडिया जा रहा हूँ, थोड़े दिन दूर रहूँगा।”
कनाडा पुलिस ने इसे ‘प्रोजेक्ट 24 कैरट’ नाम दिया और CCTV, फोन कॉल्स, मैसेज सब खंगाले। पता चला सिमरन के बिना ये चोरी हो ही नहीं सकती थी। उसके दोस्तों के साथ 772 कॉल्स भी ट्रैक किए गए। अब ईडी उसके घर की तलाशी ले रही है, लेकिन सिमरन अभी भी हाथ नहीं आया है।

Post a Comment

0 Comments