ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

PM मोदी मेरे बड़े भाई, मैं उनसे सीखने आया हूँ’ : SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोले भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, कहा-‘मैं स्टूडेंट, पीएम मोदी मेंटर


नई दिल्ली में चल रहे SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बड़ा भाई’ बताया। उन्होंने कहा कि जब भी वो मोदी से मिलते हैं, उन्हें बहुत खुशी होती है और वो प्रेरित होकर अपने देश के लिए और मेहनत करने का मन बनाते हैं।
भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मेंटर भी कहा और उनकी तारीफ में बोले कि SOUL यानी स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप पीएम मोदी की सोच का नतीजा है। ये एक ऐसा मंच है जो सच्चे लीडर्स को तैयार करने और भारत को मजबूत बनाने में मदद करेगा। भूटान के पीएम ने कहा कि पीएम मोदी का विजन और मेहनत हर बार उन्हें प्रभावित करती है।
भूटान के पीएम टोबगे ने हिंदी में कहा कि उनके लिए ये ‘शानदार मौका’ है, क्योंकि वे दुनिया के ‘सबसे बड़े लीडर’ पीएम मोदी से नेतृत्व सीखेंगे। उन्होंने कहा, “मैं नेतृत्व पर कोई ज्ञान देने नहीं आया, बल्कि एक स्टूडेंट की तरह सीखने आया हूँ। मुझे नरेंद्र मोदी जैसे महान लीडर से सीखने का मौका मिला है, जो मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं और हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं।”
टोबगे ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी समझ, हिम्मत और शानदार नेतृत्व से 10 साल में भारत को तरक्की की राह पर ला दिया। वहीं, पीएम मोदी ने भी इस मौके पर कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए नागरिकों का विकास बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे लीडर्स तैयार करना भी उतना ही अहम है।
मोदी ने SOUL को ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही SOUL का बड़ा कैंपस तैयार हो जाएगा, जहाँ लीडरशिप की ट्रेनिंग और बेहतर तरीके से होगी। इस कॉन्क्लेव में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ अपने मजबूत रिश्ते और भारत-भूटान की दोस्ती को भी दिखाया।

Post a Comment

0 Comments