वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित हुआ ‘सरस्वती संस्कार‘ एवं ‘मातृ-पितृ पूजन‘ कार्यक्रम
आज दिनांक 3 फरवरी 2025, सोमवार को सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर-खीरी में प्रातः 09ः30 बजे ’वसन्त पंचमी’ के शुभ अवसर पर ’’सरस्वती संस्कार’’ एवं ’’मातृ-पितृ पूजन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा जी, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण, मुख्य अतिथि डा0 रुचि रानी गुप्ता, विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि बाजपेई जी, प्रबन्धक श्री चन्द्र भूषण साहनी, सहप्रबन्धक श्रीमती निरूपमा बाजपेई, कोषाध्यक्ष श्री तुषार गर्ग, गाँधी बालोद्यान विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता जी, समाजसेवी श्री राजेश दीक्षित एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा बाजपेई द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ। प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा बाजपेई जी ने अतिथियों का परिचय कराया तथा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की। बहिन निशी मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी में वसन्तोत्सव पर्व की पौराणिकता एवं महत्ता का वर्णन किया।
विद्यालय में छात्राओं, आचार्य-अचार्याओं व प्रबन्ध समिति द्वारा हवन के माध्यम से सभी को सद्बुद्धि तथा विश्व शांति एवं विश्व बन्धुत्व की कामना की गयी। इस उल्लासपर्व पर विद्यालय की छात्रा बहनों द्वारा सुन्दर नृत्य, गीत व भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सरस्वती संस्कार कार्यक्रम के द्वारा विद्यालय में नवीन सत्र (2025-26) हेतु प्रवेश प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ।
पाश्चात्य सभ्यता के अन्धानुकरण से समाज को संरक्षित करने के उद्देश्य से विद्यालय में आज ’’मातृ-पितृ पूजन’’ का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिससे कि छात्राओं में पारिवारिक मूल्यों की समझ तथा उनके प्रति आस्था और प्रगाढ़ हो सके तथा अपनी प्राचीन गौरवशाली सनातन संस्कृति को बल प्रदान हो। मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा बहनों द्वारा अपने माता पिता का पूजन किया गया।
प्राचार्या श्रीमती शिप्रा बाजपेई जी ने छात्राओं को बताया कि माता सरस्वती के अवतरण दिवस पर हम सभी उनका आशीर्वाद प्राप्त कर संस्कारवान शिक्षा के माध्यम से सद्नागरिक बनें व देश को प्रगति की ओर ले चलें, उन्होने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।
विशिष्ट अतिथि श्री राजेश दीक्षित जी ने बसन्तोत्सव पर्व की महत्ता पर अपने विचारों से प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार आज के दिन ज्ञान तथा वाणी की अधिष्ठात्री माता सरस्वती का अवतरण हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य श्रीमती नूतन गुप्ता जी एवं श्रीमती ममता अग्रवाल जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्री चन्द्र भूषण साहनी जी ने छात्राओं को आशीर्वचन दिये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ ही आपको अवगत कराना है कि आज के पावन दिन से ही विद्यालय में नवीन सत्र 2025-26 कक्षा 6 से 11 तक हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनो ही माध्यमों के लिये विधिवत रजिस्टेªशन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
0 Comments