पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाया जारी है। खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिले में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक संगठन पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (PMML) के प्रमुख मौलाना काशिफ अली को उसके घर के दरवाजे पर गोलियों से भून डाला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काशिफ अली लश्कर सरगना और भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक हाफिज सईद का करीबी था और युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देने के लिए मदरसों और मस्जिदों का इस्तेमाल करता था। वह जिहादी भाषण देकर भारत विरोधी कट्टरता फैलाता था और पाकिस्तान में आतंकवाद की नई पौध तैयार करने में लगा था।
हत्या के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन पाकिस्तान सरकार की आलोचना कर रहे हैं और कातिलों को जल्द पकड़ने की माँग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते महीने में तीन लश्कर आतंकियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से दो सड़क दुर्घटना में मारे गए थे। पाकिस्तान सरकार अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।
0 Comments