1- वर्ष 2006 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभियुक्त लालाराम बनवार पुत्र बनवारी निवासी पालचक थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के अभियुक्त के कब्जे से अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण प्राप्त होने पर मु०अ०स० 960/2006 धारा 60(2) EX. Act थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय ACJM मोहम्मदी द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बताई गई अवधि की सजा व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
2. वर्ष 1999 में थाना ईसानगर जनपद खीरी पर अभियुक्त धनीराम पुत्र रंगलाल निवासी पूरबवेती थाना ईसानगर जनपद खीरी के अभियुक्त द्रारा अवैध शस्त्र रखने पर मु०अ०स० 300/ 1999 धारा 25 A. Act थाना ईसानगर जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा० न्यायालय JM 7 द्वारा करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बताई गई अवधि की सजा व 500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
0 Comments