छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि कुछ संदिग्ध NGO (गैर-सरकारी संगठन) के बारे में जानकारी मिली है, जो धर्मांतरण के काम में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि ये NGO शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर विदेशों से फंडिंग लेते हैं और उसका इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जाँच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि पैसा कहाँ से आ रहा है और कहाँ उपयोग हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अशिक्षा, गरीबी, चंगाई या लोक-परलोक के नाम पर लोगों को बहकाकर और लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाँच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बजट सत्र में सरकार धर्मांतरण पर नए कानून ला सकती है। बता दें कि राज्य में धर्मांतरण को लेकर 11 महीने में 13 FIR हुई हैं। वहीं, बस्तर संभाग में इसकी 23 शिकायतें मिली हैं।
0 Comments