कलश यात्रा के साथ पंचमुखी मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू
लखीमपुर खीरी। पलियाकलां। निघासन मार्ग पर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापना दक्षिणमुखी श्री पंचमुखी हनुमत धाम में वार्षिकोत्सव का बृहस्पतिवार को आगाज हो गया। शुरूआत कलश यात्रा से हुई। 23 अप्रैल को भंडारे के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा।
बृहस्पतिवार सुबह ही वेदी पूजन के बाद शारदा नदी तट से जल भरकर मंदिर के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए निघासन मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां ज्योतिर्लिंग स्थापना पूजन, वरुण, कुबेर, शप्पघृत मात्रिका समेत अन्य वैदिक पूजन किए गए। इसके बाद से यहां प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रारंभकर दिया गया। रोजाना यहां अलग अलग प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद 23 अप्रैल को भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
आचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्र व्यास के निर्देशन पर सभी कार्य हो रहे हैं। इस कार्य को पूरा कराने के लिए वाराणसी से आचार्य पंकज पांडेय, अयोध्या के अमित पाठक, सूर्य प्रकाश मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, सूरज तिवारी, प्रयागराज से अभिषेक तिवारी, नैमिष धाम से अभिषेक मिश्रा आदि आचार्य पधारे हुए हैं। इनके द्वारा 22 अप्रैल तक सभी प्राण प्रतिष्ठाओं का कार्यक्रम पूरा कराया जाएगा।
0 Comments