ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

मेरठ में प्रेमी ने 3 गोली मारी, पत्नी कहती-जल्दी हत्या करो, साथ रहेंगे


मेरठ में राहुल की हत्या करवाने वाली पत्नी अंजली उसे देवता की तरह पूजती थी। उसे रील्स बनाने का बहुत शौक था। वह रील्स में कहती मेरे पति ही मेरी दौलत हैं, मेरा सबकुछ हैं। लेकिन इन्हीं रील्स पर आने वाले कमेंट ने उसे पति का हत्यारा बना दिया। अंजली के फॉलोअर कहते कि भाभी जी जोड़ी जम नहीं रही।

इंस्टाग्राम पर ऐसे ही कमेंट से अंजली अपने पति राहुल से दूर होती गई। इसी बीच उसका गांव के ही रहने वाले अजय नाम के युवक से संबंध हो गया। उसके साथ मिलकर अंजली ने पति की हत्या की प्लानिंग रची। बीती 1 नवंबर को अजय ने 3 गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी। परीक्षितगढ़ पुलिस ने 6 नवंबर को हत्याकांड का खुलासा किया।

Post a Comment

0 Comments