लखीमपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा (जिला-312) ने एक दिल छू लेने वाली पहल की। क्लब ने 5 नवंबर को सलेमपुर वृद्धाश्रम में 'देव दिवाली के रंग, बुजुर्गों के संग' कार्यक्रम का आयोजन किया।
क्लब की सदस्याओं ने वृद्धाश्रम में तुलसी पूजा की और सभी बुजुर्गों के साथ मिलकर भजन-प्रसादी का आयोजन किया। प्रेसिडेंट दीपाली गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम बुजुर्गों को अपना थोड़ा सा प्यार और समय दें, जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा ज़रूरत है।
इस अवसर पर अध्यक्ष दीपाली गुप्ता और डॉक्टर नूतन सिंह व अन्य उपस्थित रही ।
0 Comments