ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

एसो.ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ़ इंडिया की लखीमपुर खीरी इकाई की एक मासिक बैठक

 एसो. के अध्यक्ष डा राकेश शर्मा के निवास स्थान पर संपन्न हुई,जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ संपादक रमेश चंद्र मिश्र ने की, जिसमे निम्न बिंदुओ पर चर्चा सहित प्रताव पारित हुए।
1. पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई।
2. 2. वर्ष 2026 के हेतु वार्षिक सभी सदस्यों को  सदास्यता शुल्क  दिनांक 15 दिसंबर 2025 तक जमा कर देना चाहिए।
3. एसो. मे सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए।
4.  संपादकों और पत्रकारों की समस्याओं हेतु एसो. की सक्रिय करने हेतु नए व कर्मठ सदस्यों को एसो. मे मनोनित किया जाए।
5.अगली बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह मे आयोजित  की जाएगी।
सभी सदस्यों ने एसो.की सदस्यता बढ़ाने पर बल दिया। इस बैठक मे एसो. के महामंत्री शबाब खान ने पूरे वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जो सर्व सम्मति से पास हुआ और सभी ने गत वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर एसो. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्र, उपाध्यक्ष ब्रम्ह ऋषि नागर,मंत्री रमेश चंद्र मिश्र, संयुक्त मंत्री विपिन बिहारी वाजपेई,सदस्य हर्ष शर्मा आदि उपस्थित रहे।बैठक का संचालन एसो. के अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने किया। डा शर्मा ने विगत वर्षो मे सहयोग करने वाले तथा कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments