ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

सीएमओ बोले- संचारी रोगों को नियंत्रित करने में सभी विभागों का मिला सहयोग


लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में संचालित “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” एवं “दस्तक अभियान” के सफल संचालन में लखीमपुर खीरी जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक संचालित इस अभियान में जिले के स्वास्थ्य विभाग ने उत्कृष्ट समन्वय, सतत निगरानी और जनजागरूकता के माध्यम से प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया।

बता दें कि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी सहयोगी विभागों — स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, सूचना, उद्यान एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग — को संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

अभियान की निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता के नेतृत्व में की गई, जिनके साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी हरि शंकर सहित मलेरिया एवं फाइलेरिया निरीक्षकों की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ एवं पाथ जैसी संस्थाओं ने भी विकासखंड स्तर पर पर्यवेक्षण किया।

“दस्तक अभियान” के अंतर्गत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घर-घर जाकर रोगियों की जानकारी एकत्र की, साथ ही वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।

सीएमओ ने बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के मध्य संचालित दस्तक अभियान के दौरान जनपद की 3607 टीमों (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों) द्वारा 762561 घरों का भ्रमण कर जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया। भ्रमण के दौरान कुल 13792 संभावित मरीज मिले, जिनकी जांच करायी गयी तथा धनात्मक पाए जाने पर चिकित्सकीय उपचार किया गया। उक्त संभावित रोगियों में से 09 मलेरिया तथा 02 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए थे। जिनका इलाज निशुल्क किया गया।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा दिए गए सुझावों के फलस्वरूप अभियान की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ। इसी सतत प्रयास और विभागीय टीमवर्क का परिणाम रहा कि लखीमपुर खीरी को राज्य स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी की यह उपलब्धि न केवल जिले के स्वास्थ्य विभाग के परिश्रम और कुशल कार्यप्रणाली का परिणाम है, बल्कि सभी सहयोगी विभागों और संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों की मिसाल भी पेश करती है और भविष्य में और अधिक मेहनत और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

Post a Comment

0 Comments