20 लाख रुपये लेकर होशियारपुर के युवक को अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाला ट्रैवल एजेंट आखिरकार पुलिस के शिकंजा में आ ही गया। होशियारपुर पुलिस ने उसे एयरपोर्ट से पकड़ा है।
इस साल फरवरी माह में अमेरिका (यूएसए) ने सैकड़ों भारतीयों को डिपोर्ट कर बेड़ियों व हथकड़ियों में जकड़ कर वापस भेजा था। इनमें बड़ी संख्या में पंजाब के युवा थे, जिन्हें ट्रैवल एजेंटों ने अवैध तरीके (डंकी रूट) से अमेरिका भेजा था। इस तरह की कथित धोखाधड़ी के एक आरोपी ट्रैवल एजेंट को होशियारपुर के थाना एनआरआई की पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ट्रैवल एजेंट इटली से पंजाब लौटा था। उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया और होशियारपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रैवल एजेंड सुरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव लोहगढ़ पुलिस स्टेशन मुकेरियां, होशियारपुर का रहने वाला है।
मामले में यूएसए से डिपोर्ट होकर आए होशियापुर के पीड़ित सुखपाल सिंह निवासी मोहल्ला दारापुर, उड़मुड़ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रैवल एजेंट सुरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह फरार चल रहा था।
0 Comments