ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

बस–कम्बाइन की भीषण टक्कर में दो चालकों की मृत्यु मामले में 15 दिसंबर को होगी मजिस्टीरियल जांच


लखीमपुर खीरी, 12 दिसंबर। रूहेलखण्ड डिपो (बरेली) की बस सं० यू०पी० 25जी / 9791 से 29 नवंबर 2006 को ग्राम मनकापुर के निकट, कम्बाइन वाहन सं० यूपी 27बी / 0320 के टकरा जाने से घटित दुर्घटना में निगम बस चालक एवं कम्बाइन के चालक की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई एवं निगम बस परिचालक व एक यात्री घायल हो गया । उक्त घटना की मजिस्टीरियल जॉच हेतु जिला मजिस्ट्रेट के पत्र दिनांक 26.09.2018 द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने बताया कि पूर्व में अनेकशः पत्र सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम, रूहेलखण्ड डिपो, बरेली को प्रेषित किये गये, किन्तु मृतक चालक अतुल कुमार सिंह के परिवारीजन को अभी तक बयान अंकित कराने हेतु नहीं भेजा गया है। इसी प्रकार कम्बाइन के मृतक चालक के परिजनों द्वारा भी बयान अंकित नहीं कराये गये हैं।

प्रश्नगत घटना की मजिस्टीरियल जॉच हेतु 15 दिसंबर को पूर्वाहन 11:00 बजे की तिथि नियत करते हुए समस्त सम्बन्धित से अपेक्षा की जाती है कि वे उक्त नियत तिथि पर समय से उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बयान अंकित करायें।

Post a Comment

0 Comments