ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

मजिस्ट्रियल जाँच हेतु 16 दिसंबर को उपलब्ध कराए साक्ष्य/अभिकथन


लखीमपुर खीरी, 12 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट ने मृतक विचाराधीन बन्दी सुरेश वर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वoपरमेश्वर वर्मा निवासी माधवपुरवा थाना धौरहरा जनपद खीरी की जिला कारागार खीरी में 27 / 28.11.2025 की रात्रि में लगभग समय 04.10 बजे बैरिक संख्या - 11 के शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया।

उक्त आदेश के अनुपालन में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर प्रश्नगत घटना की मजिस्ट्रीरियल जॉच हेतु 16 दिसंबर पूर्वाह्न 11:00 बजे की तिथि नियत करते हुए समस्त सम्बन्धित से अपेक्षा की जाती है कि वे उक्त नियत तिथि पर समय से उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य / अभिकथन प्रस्तुत करें।

Post a Comment

0 Comments