भारतीय तटरक्षक बल का जहाज सार्थक को ईरान के चाबहार बंदरगाह पहुंचा। इस घटनाक्रम से पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय है। दरअसल, बीते कुछ समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों में कटुता आई है।
भारतीय तटरक्षक बल का जहाज सार्थक पहुंचा चाबहार बंदरगाह
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय तटरक्षक बल का जहाज सार्थक खाड़ी देशों में अपनी चल रही विदेशी तैनाती के तहत ईरान के रणनीतिक बंदरगाह चाबहार में पहुंचा। उन्होंने बताया कि बंदरगाह पर रुकने के दौरान अपतटीय गश्ती पोत सार्थक समुद्री सुरक्षा और संरक्षा में संस्थागत संबंधों को मजबूत करने और आपसी समझ को बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों में जुड़ा रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि चाबहार बंदरगाह में प्रवेश करने वाला यह जहाज इस क्षेत्र में भारत की बढ़ती समुद्री भागीदारी को रेखांकित करता है। चाहबार बंदरगाह पर यह भारतीय तटरक्षक बल के जहाज की पहली यात्रा है
आईसीजी ने बताया कि सार्थक मंगलवार को चाबहार बंदरगाह पर पहुंचा और यह 19 दिसंबर तक बंदरगाह पर ही रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बंदरगाह पर आगमन के दौरान आईसीजी का जहाज सार्थक ईरानी नौसेना और अन्य ईरानी समुद्री एजेंसियों
0 Comments