UP के ज़िला सहारनपुर मे 2 वर्ष से लिव इन मे रह रहे बिलाल ने विवाहिता उमा की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका कटा हुआ सिर साथ ले गया। उमा अपने पति का साथ छोड़कर लिव इन पार्टनर बिलाल संग रह रही थी। बिलाल कही और शादी करना चाहता था। मगर उमा उस पर विवाह पर दबाव बना रही थी। नकुड़ मे हत्या के बाद आरोपी युवती का सिर लेकर भाग गया था। सीसी कैमरे से आरोपी की पहचान हुई।
0 Comments