ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

लखीमपुर कलम - दवात मूर्ति पर प्रचार पोस्टर देखकर भड़के चित्रगुप्त भक्त


लखीमपुर। लखीमपुर के शहपुरा कोठी स्थित श्री दुर्गे चित्रगुप्त मन्दिर के निकट कलम - दवात चौराहे का प्रतीक रूपी कलम - दवात की सुंदर व मनोहारी मूर्ति पर शहर के व्यवसायिक व सियासी पोस्टर्स को देखकर आक्रोशित चित्रगुप्त भक्तों ने इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे ने कहा कि शहर की सुदरता बढ़ाते कलम दवात चौराहे पर लगी मनोहारी कलम दवात की मूर्ति व इसके प्रांगण में व्यवसायी व सियासी दल अपने प्रचार प्रसार के लिए इसकी सुंदरता पर ग्रहण लगाने का काम  कर रहे हैं। श्री खरे ने कहा कि शीघ्र ही इनके खिलाफ कानूनी नोटिस भेजी जाएगी। इससे पूर्व चित्रगुप्त भक्त देव नंदन श्रीवास्तव ने पोस्टर पर अंकित ट्यूटर को कॉल किया तो कोई जवाब नही आया। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा के अध्यक्ष डॉ0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष लोकेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि अपने प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर लगाकर धरोहरों की सुंदरता बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जाएगा।

Post a Comment

0 Comments