ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा गोला गोकर्णनाथ के गोला नगर के दिव्य मैरिज लॉन में कार्यकर्ता बैठक,कि गयी


भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा गोला गोकर्णनाथ के गोला नगर के दिव्य मैरिज लॉन में कार्यकर्ता बैठक, गोला नगर के उमा देवी चिल्डेªन्स एकेडमी में कार्यकर्ता बैठक एवं गोला नगर के पंजाब कालोनी में जनसम्पर्क आदि सायंकाल कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कहा कि यही वह समय है जहां से यह देश विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 वर्षों से काम कर रही है और उसने बहुत अच्छे और सकारात्मक परिणाम दिये है। 13 मई को अबकी बार पूरे देश के लोग मतदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2014 से पहले आमतौर पर मतदाता में निराशा बहुत होती थी मैंने भी कई चुनाव लड़े है विधायक भी रहा और सांसद भी हूं। उस दौरान हम लोग जब लोगों से कहते थे जो अपना काम कर रहे होते थे काम करते करते ही कहते थे ठीक है जब मतदान होगा तो कर आएंगे। हमको तो मतदान ही करना है सब नेता एक जैसे होते है सब पार्टी एक जैसी होती है ऐसी एक भावना उनके द्वारा प्रकट होती थी जो उनकी हताशा और निराशा को व्यक्त करती थी। 67 वर्षों से लगातार 2014 से पहले लोग मतदान कर रहे थे लेकिन लोगों को उन सरकारों से कोई संतुष्टि नहीं मिलती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 2014 से सरकार बनने के बाद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। अब लोगों में मतदान करने को लेकर उत्साह है और मुझे पूरी उम्मीद है कि 13 मई को आप लोगों के द्वारा पूरे उत्साह के साथ शत-प्रतिशत मतदान किया जाएगा। इसके साथ ही नगर भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर के मोहल्ला द्वारिकापुरी में जनसम्पर्क किया।
कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा, रिंकू शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोला, मीनाक्षी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, मुन्ना लाल अवस्थी सांसद प्रतिनिधि, जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0 सांसद प्रतिनिधि, संजय मिश्रा, अम्बरीश सिंह सांसद प्रवक्ता, पुष्पा सिंह पूर्व अध्यक्ष अर्बन को-आपरेटिव बैंक लखीमपुर, राजू अग्रवाल कीर्ति महेश्वरी अध्यक्ष नगर पंचायत मैलानी, किरन अग्रवाल, राजेश शुक्ला, प्रभात बाजपेई सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments