ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

आत्मनिर्भर भारत’ व ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ विषय पर संभाषण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

युवराज दत्त महाविद्यालय में दिनांक 27 व 28  सितम्बर 2024 को 
 सेवा पखवाड़े के उपलक्ष्य में ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ विषय पर संभाषण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. नीलम त्रिवेदी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके पश्चात परास्नातक की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।तदुपरांत कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों का स्वागत करतल ध्वनि से  किया गया। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्रा ने विषय प्रवर्तन करते हुए सेवा पखवाड़ा एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पर अपने विचार व्यक्त किए।विषय विशेषज्ञ के रूप में अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. ज्योति पंत ने छात्रों को आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना से परिचित कराते हुए कहा कि आत्मनिर्भर होने का अर्थ पूरी तरह से बंद अर्थव्यवस्था को अपना लेना नहीं है वरन विभिन्न क्षेत्रों में स्वदेशी विकल्पों की तलाश एवं स्वदेशी तकनीक के विकास पर बल देना है।इसी क्रम में वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रो. एस.के. पाण्डेय ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्योगों के विकास के बिना नहीं प्राप्त किया जा सकता है।
इसी विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रीति गौतम प्रथम, अमित कुमार द्वितीय तथा अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रो.संजय कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की विविधताओं एवं क्षेत्रीय विशिष्टताओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए लोकल के लिए वोकल होना ज़रूरी है।उन्होंने इसके लिए वर्तमान सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से छात्रों को अवगत कराया।
विषय विशेषज्ञ के रूप में अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. ज्योति पंत ने छात्रों को स्थानीय उत्पादों एवं सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए देश में चलाए जा रहे आकांक्षी जिला, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल का उद्देश्य स्थानीय आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचित समूहों के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों तक पहुँचाना है।
इसी विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में यशवर्धन अग्रवाल प्रथम, कार्तिक त्रिपाठी द्वितीय तथा पलक गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। 
प्रभारी प्राचार्य प्रो.नीलम त्रिवेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम में में सफल बनाने में लगे सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रो. एस. के पाण्डेय,डॉ. इष्ट विभु,डॉ. ओ.पी. सिंह,डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, श्री मोहम्मद आमिर, श्री विजय प्रताप सिंह,श्री दीपक कुमार बाजपेयी,श्री रचित कुमार, डॉ.अमित कुमार सिंह, श्री विनयतोष गौतम, श्री मोहम्मद नज़ीफ , श्री धर्म नारायण के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments