ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

Lakhimpur kheri News: जमीन का विवाद, घर में लगायी आग

Lakhimpur kheri News: जमीन का विवाद, घर में लगायी आग













लखीमपुर खीरी। ग्राम देवलतापुर में आगजनी की घटना मे एक महिला की जान बाल-बाल बची
रामनगर कला पोस्ट बिजुआ, ग्राम देवलतापुर में 20 सितंबर, 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पीड़ित परिवार का कहना है। कि स्थानीय निवासी शुभम (विक्रम पाल का पुत्र) के घर में जमीनी विवाद को लेकर सरवन कुमार (राधेश्याम का पुत्र) ने आग लगा दी। इस घटना में शुभम का घर पूरी तरह से नष्ट हो गया।

जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे सरवन कुमार ने शुभम के घर में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि शुभम की पत्नी को अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाना पड़ा। जब वह मदद के लिए गांव वालों को बुलाने लगी तो सरवन कुमार ने उसे आग में धकेलने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय प्रधान के बड़े भाई ने समय रहते पहुंचकर पीड़िता की जान बचाई।

आग लगने से पीड़ित परिवार के पास अब रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है। उनके घर में रखा सारा सामान, खाने-पीने की चीजें और नकदी सब जलकर राख हो गई है।
समर टाइम्स न्यूज़ संवाददाता नीरज कश्यप की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments