ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

संभल का* सबसे मुख्य दंगाई मुल्ला अफरोज *गिरफ्तार


*यह दुबई भगाने के* फिराक में था

*इसी की गोली से संभल में* दूसरे 4 दंगाई मारे गए थे...

और इसमें यह बात पुलिस के सामने स्वीकार भी किया है और इसके निशानदेही पर  तमंचा बरामद हुआ *उसकी फोरेंसिक जांच में यह साबित भी हो गया

इसने पुलिस को बहुत विस्फोटक जानकारी दिया है कि संभल हिंसा की प्लानिंग दुबई में बैठा संभल का मूल निवासी लेकिन वर्तमान में ISI का एजेंट पूरा प्लानिंग रचा था।

उसी के आदेश पर इसने अपने ही लोगों को गोली से मारा था इसकी प्लानिंग यह थी की पब्लिक यह समझेगी की पुलिस ने मारा है और भीषण दंगा भड़केगा 

वह तो योगी जी थे तो दंगा काबू में कर लिया गया लेकिन अखिलेश यादव और राहुल गांधी जो संभल दंगों पर छाती कूट रहे थे *वह अब असली मुजरिम के पकड़े जाने पर खामोश है।🔰



Post a Comment

0 Comments