पत्रावालियो मे बहस हो जाने के बाद भी लम्बे समय तक भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के कारण उपजिलाधिकारी सदर लखीमपुर अश्वनी कुमार सिंह आदेश नही करते है। यह आचरण अत्यन्त निंदनीय है, आधिवक्ताओ मे काफी आक्रोश है, लखीमपुर तहसील बार एसोसिएशन जिला खीरी द्वारा चलाऐ जा रहे आन्दोलन व धरना प्रर्दशन का समर्थन मानवाधिकार सुरक्षा समिति लखीमपुर खीरी करती है। मानवाधिकार सुरक्षा समिति लखीमपुर खीरी के जिला संयोजक व पूर्व महामंत्री जिला अधिवक्ता संघ-खीरी अजय कुमार पाण्डेय, एडवोकेट व अरशद रजा, लाल बहादुर, कृष्ण मोहन धूरिया, उमा प्रताप कटियार, मो0 सलीम, संजय सिंह, कमल पाण्डेय, राजीव वर्मा, सुधीर कनौजिया, पुरूषोत्तम, आलोक अवस्थी, विवेक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह आदि अधिवक्तागण आपके साथ संर्घष के हर पल मे कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करेगे। मानवाधिकार सुरक्षा समिति न्याय की इस लडाई मे लखीमपुर तहसील बार एसोसिएशन जिला खीरी के साथ है।
0 Comments