प्राचार्य प्रो हेमंत पाल की अध्यक्षता में "मानव जीवन में स्वच्छता का महत्व एवं सामुदायिक सेवा" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में एन एस एस प्रभारी प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि टैगोर इकाई के स्वयंसेवक पठन पाठन के साथ साथ समाज सेवा एवं सामुदायिक सेवा के विभिन्न फलकों को आत्मसात करते
हुए राष्ट्र सेवा के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे बढ़ रहे हैं। बी एड विभागाध्यक्ष प्रो विशाल द्विवेदी ने स्वच्छता के विभिन्न मानकों के दैनिक जीवन में प्रयोग व उनके महत्व को बताया साथ ही सामुदायिक सेवा संबंधी कार्यों की चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों को सामाजिक तथा
सांस्कृतिक, क्रियाकलापों की समझ व समय प्रबंधन के साथ आगे बढ़ने की सीख दी। प्राचार्य प्रो प्रो हेमंत पाल ने व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान कैसे किया जाय इस पर विस्तार से चर्चा कर राष्ट्रीय सेवा
योजना के ध्येय वाक्य स्वयं से पहले आप की संकल्पना को समझाते हुए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।इसीक्रम में उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।संगोष्ठी के पश्चात स्वयंसेवको ने महाविद्यालय के कक्षों व बरामदों की सफाई कर स्वच्छता अभियान
चलाया।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो सुभाष चन्द्रा ने किया।कार्यक्रम में प्रो नीलम त्रिवेदी, डॉ मनोज कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ धर्म नारायन, मो.नजीफ सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
0 Comments