एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि थानाध्यक्ष खीरी पद पर कार्य कर रहे उप निरीक्षक अजीत कुमार को इसी पद पर थाना सिंगाही भेजा गया है, वहीं निरीक्षक हेमंत राय को पुलिस लाइन से खीरी भेजा गया है।
लखीमपुर खीरी में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने रविवार की देर रात कई निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और उप निरीक्षकों (दरोगा) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। साथ ही कई उपनिरीक्षकों को गैर जनपद तबादला भी हुआ है। एसपी ने सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को जल्द कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि थानाध्यक्ष खीरी के पद पर कार्य कर रहे उप निरीक्षक अजीत कुमार को इसी पद पर थाना सिंगाही भेजा गया है, जबकि एसओ पसगवां दीपक राठौर को गैर जनपद स्थानांतरित होने के कारण पुलिस लाइन भेजा गया है। यूपी 112 में प्रभारी के पद पर तैनात महेश चंद्र को प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन, निरीक्षक मनोज कुमार को तिकुनिया से चंदनचौकी, अमित सिंह भदौरिया को थाना सिंगाही से तिकुनिया स्थानांतरित किया है।
हेमंत राय बने खीरी के इंस्पेक्टर
निरीक्षक हेमंत राय को पुलिस लाइन से थाना खीरी, शिवाजी दुबे को थाना हैदराबाद, रमेश चंद्र पांडेय गोला से थाना मैगलगंज, चंद्रशेखर सिंह को प्रभारी सर्विलांस सेल से प्रभारी निरीक्षक गोला, उपनिरीक्षक रविंद्र सोनकर को पढुआ से थाना पसगवां, निरीक्षक विश्वनाथ यादव को चंदनचौकी से प्रभारी निरीक्षक 112 बनाया गया है।
निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को निघासन से पुलिस लाइन गैर जनपद तबादला होने के कारण भेजा गया है। उपनिरीक्षक दीपक तिवारी को थानाध्यक्ष हैदराबाद से पुलिस लाइन, संदीप यादव पुलिस सहायता केंद्र, चौकी पड़रियातुला से चौकी प्रभारी ढखेरवा, उमराव सिंह को पुलिस लाइन से पुलिस सहायता केंद्र, चौकी पड़रियातुला, राहुल सिंह को महेवागंज चौकी से पुलिस लाइन भेजा है।
0 Comments