बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम इसी महीने में जारी होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह कहा था कि बोर्ड के अधिकारियों को यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि अक्टूबर के आखिर तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के नतीजे जारी किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि हर कीमत पर परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित की जा सके।
रिजल्ट के बाद होगा फिजिकल टेस्ट
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अगले चरण की तैयारी में जुट जाएं। इस भर्ती का अगला चरण फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफाई हो जाने के बाद उम्मीदवारों की हाइट और वेट नापा जाएगा और फिर दौड़ होगी। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ लगानी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर की रनिंग 14 मिनट में पूरी करनी होगी।
असफल उम्मीदवार ना हों निराश, जल्द मिलेगा दोबारा मौका
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जो कैंडिडेट परीक्षा में असफल होंगे वह इस भर्ती के आगे के चरण के लिए हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में उन उम्मीदवारों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपी पुलिस में 40000 हजार पदों पर और भर्तियां निकाली जाएंगी। यह घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी। उन्होंने कहा कि था मौजूदा सिपाही भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि उसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।
इस साल 48 लाख कैंडिडेट्स ने दी थी यह परीक्षा
बता दें कि इस साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा दो चरण में आयोजित हुई थी। पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी।
0 Comments