ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मिला पुरस्कार



लखीमपुर खीरी। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर में संगोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने की। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता सहित जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एड्स को लेकर हुई गोष्ठी में संस्थान के बच्चों ने अपने विचार रखें, जिसमें कोमल भारद्वाज को प्रथम स्थान मिला, मनीष वर्मा को द्वितीय स्थान और सारिका वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह एड्स दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कु. मनीषा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सारिका वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, मुस्कान वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि एचआईवी से बचाव ही इसका बेहतर इलाज है। अगर इसके कारणों की बात की जाए तो एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, एचआईवी संक्रमित सुई एवं सिरिंज के साझा प्रयोग से, एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद को चढ़ाए जाने से, एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से उसके होने वाले बच्चों को एचआईवी एड्स हो सकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा ने कहा कि एड्स के होने के कारणों का व्यापक प्रचार होना जरूरी है। इसे लेकर चर्चा होनी भी जरूरी है। जिससे लोगों को इसके होने के कारणों का पता चल सके और वह इससे बचाव कर सकें। समाज में एचआईवी एड्स को लेकर तमाम भ्रांतियां हैं इन्हें दूर करना जरूरी है। 
विद्यालय प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने बताया कि समाज में एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीज को लोग अछूत समझकर व्यवहार करते हैं। उनसे दूरी बनाकर रखते हैं। उनके साथ खड़े होने से डरते हैं, जबकि एड्स किसी के साथ बैठने, छूने और खाने से नहीं फैलता। आज समाज में इसको लेकर तमाम भ्रांतियां हैं, जिस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। इस दौरान उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रवी अवस्थी, एसटीआई काउन्सलर आरपी मौर्य एवं एनजीओ ग्रामीण विकास सेवा समिति लखीमपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेन्द्र कुमार सहित समस्त स्टाफ ने सम्बोधित गोष्ठी को किया। सभी ने एड्स के कारणों एवं बचाव पर जानकारी सहित एड्स के रोगियों की टीबी जांच अवश्य कराने के लिये बताया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन परमानन्द फार्मासिस्ट ने किया। जिला क्षय रोग कार्यालय से करूणा वर्मा, संजय राय, आशीष मौर्य, नीतीश श्रीवास्तव, अमित राना, आसिफ हुसैन आलोक कुमार, सुनील कुमार आदि ने मुख्य भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में फोरमैन अवधेश कुमार सहित आईटीआई के समस्त स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments