Lakhimpur Kheri News: नीचे से गल चुका बिजली पोल गिरा
लखीमपुर खीरी। मेला मैदान चौराहे पर सोमवार को एक बिजली का पोल अचानक गिर पड़ा। पोल नीचे से गल चुका था। खंभा गिरने से सड़क पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। काफी समय तक लोग जाम में फंसे रहे। सूचना पर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर खंभे को हटाया। आसपास के लोगों का कहना है कि यह खंभा नीचे से गल चुका था और जर्जर भी था।
0 Comments