ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना धौरहरा पुलिस द्वारा लूट का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया


   
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी धौरहरा  के कुशल मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 05.12.2024 को मु0अ0सं0 563/2024 धारा 309(4) बीएनएस थाना धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी में  प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. ओम गुप्ता उर्फ दीपाँशु पुत्र स्व0 शिव नरायन गुप्ता नि0 मो0 सुभाषनगर, देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 2. विष्णु तिवारी उर्फ ब्रजेश पुत्र मुकेश तिवारी नि0 मो0 सुभाष नगर देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 3. संग्राम सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 मो0 सुभाषनगर देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को रंजीतगंज पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
 
*घटना का संक्षिप्त विवरण –* 
दिनांक 04.12.2024 को वादी मुकदमा मो0 आदिल पुत्र जमील अहमद नि0मो0 बारिन टोला कस्बा व थाना धौरहरा जिला खीरी थाना धौरहरा पर आकर सूचना दिया कि  जब वह सिसैया से धौरहरा की तरफ ई-रिक्शा से आ रहा था तब रास्ते  मे मो0सा0 सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा मो0 आदिल का एक अदद मोबाइल सैमसंग को बलपूर्वक लूट लिया गया । मुकदमा पजीकृत कर टीमें गठित कर अज्ञात लुटेरो की तलाश की जा रही थी ।आज दिनांक 05.12.2024 को रंजीतगंज पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा उक्त लूट मे सम्मिलित तीनो अभियुक्तगण 1. ओम गुप्ता उर्फ दीपाँशु पुत्र स्व0 शिव नरायन गुप्ता नि0 मो0 सुभाषनगर, देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 2. विष्णु तिवारी उर्फ ब्रजेश पुत्र मुकेश तिवारी नि0 मो0 सुभाष नगर देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 3. संग्राम सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 मो0 सुभाषनगर देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को मय मोटर साइकिल Suzuki Intruder नं0 UP34AS0339 के समय करीब 08.45 बजे मय बरामद मोबाइल व एक अदद नाजायज तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कोतवाली सदर, खमरिया, धौरहरा, सिधौली मीहिपुरवा बहराईच में लूट की गयी है। अभियुक्तगण के कब्जे से कोतवाली सदर , खमरिया व धौरहरा में लूटे गये मोबाइल व पर्स बरामद हुआ । 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*  
1. ओम गुप्ता उर्फ दीपाँशु पुत्र स्व0 शिव नरायन गुप्ता नि0 मो0 सुभाषनगर, देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 
2. विष्णु तिवारी उर्फ ब्रजेश पुत्र मुकेश तिवारी नि0 मो0 सुभाष नगर देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 
3. संग्राम सिंह पुत्र राजकुमार सिंह नि0 मो0 सुभाषनगर देवकली रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी 

*बरामदगी का विवरण* 
1- भिन्न भिन्न स्थानो से लूटे गये 05 अदद मोबाइल व अक अदद पर्स व एक अदद इंडियन बैंक पासबुक
2- एक अदद तमंचा देशी 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ( अभि0 विष्णु के कब्जे से ) 
3- लूट की घटना में प्रयुक्त मो0सा0 Suzuki Intruder नं0 UP34AS0339

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.उ.नि. श्री विरेन्द्र सिंह थाना धौरहरा
2.उ.नि. श्री अजय सिंह थाना धौरहरा
3.हे0का0 राकेश राजपूत थाना धौरहरा
4.हे0का0 रजनीश थाना धौरहरा
5.का0 विशाल थाना धौरहरा
6.का0 रोहित कुमार थाना धौरहरा 
7.का0 शोभित कुमार थाना धौरहरा

Post a Comment

0 Comments