ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली सदर पुलिस व सर्विलांस टीम व स्वाट टीम के द्वारा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी में दिनांक 26.12.2024 को घटित घटना मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुये 04 नफर अभियुक्तगण को कुल 272700 रूपये, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति वैन के साथ किया गया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक खीरी श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 28.12.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस व जनपद की सर्विलांस टीम व स्वाट टीम के द्वारा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी में दिनाँक 26.12.2024 को घटित घटना मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जिला खीरी का सफल अनावरण करते हुये 04 नफर अभियुक्तगण 1. अंकित गौतम पुत्र बनवारीलाल उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम राजाजीपुरम थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2.आकाश वर्मा पुत्र नन्दकिशोर वर्मा उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम राजापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 3.शादाब उर्फ पोलियो पुत्र कल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 4.मिथुन सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी पक्का तालाब थाना व जिला खीरी उम्र-26 वर्ष को मुकदमा उपरोक्त की घटना से सम्बन्धित कुल 272700 रूपये, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति वैन रजि0 स0 UP27T9221 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.अंकित गौतम पुत्र बनवारीलाल उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम राजाजीपुरम थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2.आकाश वर्मा पुत्र नन्दकिशोर वर्मा उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम राजापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3.शादाब उर्फ पोलियो पुत्र कल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
4.मिथुन सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पक्का तालाब थाना व जनपद खीरी 

*फरार अभियुक्त का विवरण* 
1.मुन्ना उर्फ हनी पुत्र मुराद अली नि0 मो0 खत्रीटोला थाना खीरी जिला खीरी

*अभियुक्तगण द्वारा कारित अपराध का विवरण*
उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा अदरक व्यापारी से दिनाँक 26.12.2024 को थाना कोतवाली सदर जिला खीरी की चौकी एल0आर0पी0 क्षेत्र के बजाज शोरूम के नेशनल हाइवे 730 पर मारूति वैन रजि0 स0 UP27T9221 का प्रयोग करते हुये तमन्चे के बल पर डरा धमकार व्यापारी से कुल 389000 रूपये लेकर भाग जाना। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर जिला खीरी पर मु0अ0स0 971/2024 पंजीकृत किया गया ।

*अभियुक्तगण द्वारा कारित अपराध का उद्देश्य*
मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जिला खीरी की घटना में गिरफ्तार अभियुक्तगण भी राजापुर मण्डी में काम करते थे अदरक व्यापारी का व्यापार से सम्बन्धित रूपये लेने हेतु आना जाना लगा रहता था रूपये का आदान प्रदान खुले में राजापुर मण्डी परिसर में किया जाता था जिस पर अभियुक्तगण द्वारा अदरक व्यापारी को चिन्हित कर मुकदमा उपरोक्त की घटना कारित की गयी ।

*बरामदगीः-*
अभियुक्तगण से मु0अ0स0 971/2024 की घटना से सम्बन्धित कुल 272700 रूपये व मोबाइल व घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति वैन रजि0 स0 UP27T9221 बरामद हुआ ।
 
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*
*अंकित गौतम पुत्र बनवारीलाल उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम राजाजीपुरम थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*
1.मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.मु0अ0स0 10/2019 धारा 147/149/307/323/427/504/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
3.मु0अ0स0 837/2019 धारा 307/323/504 भादवि थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
4.मु0अ0स0 1090/2021 धारा 13 जुआ अधि0 थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
5.मु0अ0स0 1388/2022 धारा 13 जुआ अधि0 थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
 
*आकाश वर्मा पुत्र नन्दकिशोर वर्मा उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम राजापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*
1.मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.मु0अ0स0 10/2019 धारा 147/149/307/323/427/504/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
 
*शादाब उर्फ पोलियो पुत्र कल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम राजापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*
1.मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
 
*मिथुन सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी पक्का तालाब थाना व जिला खीरी उम्र-26 वर्ष*
1.मु0अ0स0 971/2024 धारा 310(3)/317(3) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.मु0अ0स0 186/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

*गिरफ्तार करने वाली टीम 01 का विवरण –*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अम्बर सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.निरीक्षक अपराध श्री हरिप्रकाश यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
3.व0उ0नि0 अनिल कुमार तिवारी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
4.उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
5.उ0नि0 संचित यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
6.उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
7.का0हेमेन्द्र सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
8.का0अमरजीत थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
9.का0 विकास यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
10.का0 विकास चौहान थाना कोतवाली सदर जिला खीरी

*गिरफ्तारकर्ता टीम 02 का विवरण –*
1.निरीक्षक आलोक कुमार सिंह प्रभारी स्वाँट टीम जनपद खीरी
2.हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह स्वाँट टीम जनपद खीरी
3.कम्प्यूटर आपरेटर शरद शुक्ला सर्विलांस टीम जनपद खीरी
4.का0 श्रीओम मिश्रा स्वाँट टीम जनपद खीरी
5.का0 गोल्डन स्वाँट टीम जनपद खीरी
6.का0 सिकन्दर स्वाँट टीम जनपद खीरी
7.का0 मेहताब आलम सर्विलांस टीम जनपद खीरी
8.हे0का0 चालक संजय कुमार स्वाँट टीम जनपद खीरी

Post a Comment

0 Comments