ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

"बाल श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृत्ति ,अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी व नशा मुक्ति" जागरूकता अभियान

 शासन द्वारा चलाए जा रहे माननीय राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल  किशोर श्रम मुक्त अभियान के तहत वैश्विक ऑपरेशन के संबंध में तथा बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध अभियान   श्रीमान पुलिस अधीक्षक, श्री गणेश प्रसाद साहा जनपद लखीमपुर खीरी के आदेश एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)/ नोडल अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना AHT खीरी से प्रभारी उप निरीक्षक श्री राम अवतार ,  श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री संतोष कुमार त्रिपाठी , बृजेश चंद्र अरविंद चाइल्डलाइन पर अखिल दीक्षित की  संयुक्त टीम द्वारा थाना सदर खीरी   एल आर पी, छाछ, राजापुर स्थानों पर स्थित   मोटर साइकिल गैरेज,  होटल, ढाबा  एव अन्य दुकानों में  03 बाल श्रमिक कार्य करते हुए पाए गये।  दुकान मालिकों के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्रवाई प्रचलित है अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में  दुकानदारों के मालिकों को व काम कर रहे  व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम न काराये एवं बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनैतिक देह व्यापार व मानव तस्करी तथा तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने हेतु आम जनमानस को जागरुक किया गया।

Post a Comment

0 Comments