ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल के दिशानिर्देशन में *सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा* विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

सड़क सुरक्षा माह के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल के दिशानिर्देशन में *सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा* विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर सुभाष चंद्रा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कि वाहन चालक सावधानी पूर्वक अपने वाहन का परिचालन एवं यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण वाहन चलाते समय लापरवाही बरतना है। सड़क दुर्घटना के अधिकतर मामलों में तेज गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों की अनदेखी की बात सामने आती है। यातायात नियमों का पालन करते हुए सजगता के साथ वाहन परिचालन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।इसलिए यदि चालक दोपहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहने और यदि कार या भारी वाहन चला रहे तो सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।यातायात संकेतों की अनदेखी न करें तथा तेज गति और नशे की हालत में वाहन न चलाये। इसीक्रम में अंग्रेजी विभाग की प्रो. नीलम त्रिवेदी ने छात्र छात्राओं  को बताया कि यातायात नियमों का पालन कर हम अपने और अपने परिजनों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं।यातायात नियमों के सम्बंध सभी विद्यार्थी एवं विशेष रूप से छात्रायें अपने परिवारीय सदस्यों व सम्बंधियों को जागरूक करें क्योंकि उनके निवेदन पर परिजन अधिक ध्यान देते हैं। संवाद कार्यक्रम के अंत में प्रो. सुभाष चन्द्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों को यातापात नियमों के पालन की शपथ दिलाई तथा सड़‌क दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने व उसकी सहायता करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रो. नूतन सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजय प्रताप सिंह, दीपक बाजपेई,सौरभ वर्मा, मानवेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments