ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी, 2025 के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल के दिशा निर्देशन में चीफ प्रॉक्टर एवं रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रो० सुभाष चन्द्रा ने को सड़क सुरक्षा विषयक देकर जागरूक किया

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में आज दिनाँक 16.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी, 2025 के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल के दिशा निर्देशन में चीफ प्रॉक्टर एवं रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रो० सुभाष चन्द्रा ने को सड़क सुरक्षा विषयक देकर जागरूक किया। प्रो० सुभाष चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इस समय प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड, शीतलहर और घने कोहरे की वजह से सड़क पर आवागमन कठिन हो रहा है। ऐसे में सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर सर्तकता के साथ धीमी गति से चले और लेन में चलने वाले वाहनों से दूरी बनाये रखें। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें और सड़क पर ध्यान केन्द्रित कर वाहन की लो बीम लाइट का प्रयोग करें एवं वाहन की गति को नियंत्रित करते हुए ओवर टेकिंग से बचे। यदि सड़क पर ओवरलोड और ओवरहाइट वाहन आ रहा है तो अपने वाहन को सडक के किनारे पर कर लें। असिस्टेन्ट प्रोफेसर मानवेन्द्र यादव ने परीक्षा देने आये विद्यार्थियों को हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए समझाया कि सावधानी ही सुरक्षा है। क्योंकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। असिस्टेन्ट प्रोफेसर सौरभ वर्मा, सत्येन्द्र पाल सिंह व डा० अमित सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार, यातायात की जानकारी व सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया और अनुरोध किया कि वे अपने परिचनों व सगे सम्बन्धियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया कि वे आवागमन करते समय सजग होकर वालन चालायें एवं समय प्रबन्धन का ध्यान रखें। इसी क्रम में प्राचार्य प्रो० पाल ने महाविद्यालय परिसर में दो पहिया वाहन लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक व कर्मचारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रो० सुभाष चन्द्रा ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी।

Post a Comment

0 Comments