पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 14.01.2025 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्तगण 1.दीपक मौर्य पुत्र उदयनारायन मौर्य उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम वाछेपारा थाना नीमगांव जनपद खीरी 2.साजन कुमार पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष स्थाई पता- अल्लीपुर वनडिया थाना इमिलिया जनपद सीतापुर हाल पता- निजी मकान ग्राम छाऊछ थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को मु0अ0सं0 0028/2025 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स व एक अन्य चोरी मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स के साथ छाऊछ से वेहजम रोड पर गैस प्लाट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर धारा 411/468 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. दीपक मौर्य पुत्र उदयनारायन मौर्य उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम वाछेपारा थाना नीमगांव जनपद खीरी
2. साजन कुमार पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष स्थाई पता- अल्लीपुर वनडिया थाना इमिलिया जनपद सीतापुर हाल पता- निजी मकान ग्राम छाऊछ थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण -*
1.दीपक मौर्य पुत्र उदयनारायन मौर्य उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम वाछेपारा थाना नीमगांव जनपद खीरी
मु0अ0स0 284/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नीमगांव जनपद खीरी
मु0अ0स0 432/2023 धारा 379/411 भादवि थाना गोला जनपद खीरी
मु0अ0स0 785/2023 धारा 411/413 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
मु0अ0स0 28/2025 धारा 379/411/468 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2.साजन कुमार पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष स्थाई पता- अल्लीपुर वनडिया थाना इमिलिया जनपद सीतापुर हाल पता- निजी मकान ग्राम छाऊछ थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
मु0अ0स0 28/2025 धारा 379/411/468 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
*बरामदगीः-*
अभियुक्तगण से मु0अ0सं0 0028/2025 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स व एक अन्य चोरी मोटर साइकिल एच0एफ0 डीलक्स कुल दो अद्द चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण*
1.उ0नि0 पशुपतिनाथ तिवारी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.का0 हेमेन्द्र थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
3.का0 विकास यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
4.का0 विकास चौहान थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
5.का0 अमरजीत थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
6.का0 शीतला प्रसाद थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
7.का0 धर्मेन्द्र थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
0 Comments