ताजा समाचार

थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक-20.01.2025 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 04 नफर अभियुक्तगणो को ग्राम फूलबेहड़ से मय माल फड 720  रुपये व जाम तलाशी से 200 रुपये मय 52 अदद ताश के पत्ते बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 27/2025 व धारा 13 जुआ अधि0 में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.शफीक पुत्र अनवर 
2.कलीम पुत्र वशीर
3.शरीफ अहमद पुत्र तसौव्वर 
4.अनीश पुत्र हनीफ 
सर्व निवासी गण ग्राम व थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी । 

*बरामदगी का विवरण*
1.अभियुक्त गणो के पास से माल फड 720  रुपये व जामा तलाशी से 200 रुपये।
2.  52 अदद ताश के पत्ते 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।
2.हे0का0 धनन्जय मौर्य, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।
3.का0 ध्रुव राघव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी
4.का0 दारा सिंह, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।
5.का0 मौ0 रिजवान, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

Post a Comment

0 Comments