ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

थाना गोला पुलिस द्वारा, 18 लीटर अवैध देशी शराब व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद करके 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक  खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक-23.01.2025 को थाना गोला पुलिस द्वारा कुटी मोड वहद ग्राम भुडवारा से अभियुक्तगण 1.अवधेश पासी पुत्र रामनरेश 2. सूरज पासी पुत्र रामसेवक नि0गण ग्राम भुडवारा थाना गोला जिला खीरी के कब्जे से 02 अदद देशी शराब की पेटी में 200 -200 ML के 45-45 पाउच में करीब 18 ली0 देशी शराब विण्डीज दमदार नाजायज शराब व 01 अदद मोटर साईकिल  बजाज प्लेटिना सं0 UP 31 AZ 9742 बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 37/2025  धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत  किया गया तथा बरामद शुदा मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना सं0 UP 31 AZ 9742 को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट मे सीज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-*
1.अवधेश पासी पुत्र रामनरेश नि0ग्राम भुडवारा थाना गोला जिला खीरी
2.सूरज पासी पुत्र रामसेवक नि0ग्राम भुडवारा थाना गोला जिला खीरी

*बरामदगीः-* 
18 लीटर अवैध देशी शराब 
01 अदद मोटरसाईकिल बजाज (प्लेटिना सं0 UP 31 AZ 9742)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार मौर्य 
2.का0 अनुज सागर
3.का0 ओम असीम यादव
4.का0 गौरव कुमार

Post a Comment

0 Comments