ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

न्यूयॉर्क की सड़कों पर परफ्यूम बेचते थे, आज अरबपति:जोधपुर से 37 साल पहले गए थे अमेरिका, खड़ी कर दी 77 अरब टर्नओवर वाली 30 कंपनी..


🔰जोधपर🔰

✍️साल 1992, अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर

सुबह होने के साथ ही एक शख्स छोटी सी वैन में कुछ परफ्यूम की शीशी रखकर मार्केट में खड़ा हो जाता। आज वही शख्स अमेरिका की लीडिंग परफ्यूम कंपनियों में से एक ‘परफ्यूम सेंटर ऑफ अमेरिका’ के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं।

संघर्ष और सफलता की ये कहानी है जोधपुर मूल के न्यूयॉर्क निवासी बिजनेसमैन कनक गोलिया की। कनक परिवार की बही-खाते की दुकान छोड़कर जोधपुर की तंग गलियों से कुछ बड़ा करने की चाह में अमेरिका पहुंचे।

वहां नाइट मैनेजर, कैशियर सहित कई नौकरी की। मिनी वैन से परफ्यूम का बिजनेस शुरू किया। मिनी वैन से शुरू हुआ बिजनेस आज 15 मिलियन क्यूबिक स्क्वायर फीट के ऑफिस तक पहुंच गया है। आज कनक अपने एक ब्रांड ग्रुप के अधीन 30 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। 900 मिलियन डॉलर (77.57 अरब रुपए) का सालाना टर्नओवर है।

द पीसीए ग्रुप ऑफ कंपनी के बैनर तले 30 कंपनियां खड़ी कीं। जो परफ्यूम, लॉजिस्टिक, एडवरटाइजमेंट, प्रोडक्शन व साइनेज की फील्ड में हैं। कनक गोलिया की बेटी प्रीती मेहता अमेरिका में डॉक्टर हैं।

कनक गोलिया हाल ही में जोधपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की…

ये तस्वीर उस वक्त की है, जब कनक गोलिया ने न्यूयॉर्क में हुई इंडिया परेड में हिस्सा लिया था।

*पिता की बही-खाते की दुकान से शुरुआत*
कनक ने बताया कि जोधपुर के भीतरी शहर में उनके पिता सूरजमल धनराज जैन ने बही-खाते की दुकान शुरू की थी, जो आज भी चल रही है। वे जब 17 साल के थे, तब पिता की दुकान पर काम करते थे।

1976 में 23 साल की उम्र में उन्होंने पिता की दुकान अपने भाई के लिए छोड़ी। कुछ अलग करने की चाह में जोधपुर के बासनी में किराए की फैक्ट्री में टैक्सटाइल का काम शुरू किया।

टैक्सटाइल का बिजनेस अच्छा चल रहा था। इसी दौरान उनकी पत्नी प्रभा की बहन सुशीला अमेरिका शिफ्ट हुईं। कनक अमेरिका घूमने गए। वहां उन्होंने महसूस किया कि अमेरिका में कॅरियर ग्रोथ के लिए कई अवसर हैं।

उन्होंने टेक्सटाइल का जमा जमाया बिजनेस वाइंडअप किया और अमेरिका चले गए। कनक ने बताया- अगर जोधपुर में टैक्सटाइल का बिजनेस वाइंडअप नहीं करता तो अमेरिका पर नई चैलेंजेज पर फोकस नहीं कर पाता।

टैक्सटाइल का बिजनेस मुझे आगे मेहनत करने की बजाय वापस जोधपुर आने को मजबूर कर देता। आगे बढ़ने के लिए पीछे का सब वाइंडअप किया। पत्नी प्रभा और बच्चों के साथ अमेरिका पहुंच गया।

कनक गोलिया और उनकी पत्नी प्रभा।

न्यूयॉर्क में शुरू किया नया सफर
1987 में कनक गोलिया न्यूयॉर्क पहुंचे। वहां उनकी पत्नी प्रभा की बैंक में जॉब लग गई। कनक केके मेहता एंड कंपनी में अकाउंटेंट बने। होटल में हाउस किपिंग, मेंटेंनेंस मैनेजमेंट एसोसिएट मैनेजर का काम किया।

जिस होटल में कनक काम करते थे, कुछ समय बाद वह बिक गया। इसके बाद उन्होंने फ्लोरिडा के होलीडे इन में नाइट मैनेजर का काम किया। यह होटल भी बिक गया। इसके बाद कनक ने खुद का बिजनेस शुरू करने की ठानी।

कनक गोलिया ने 1992 में न्यूयॉर्क के बाजार में मिनी वैन में परफ्यूम रख बेचना शुरू किया। 16 माह तक वह मिनी वैन में परफ्यूम बेचते रहे। इसके बाद खुद परफ्यूम बनाने का बिजनेस शुरू किया। 30 साल तक कड़ी मेहनत कर बड़ा एंपायर खड़ा कर दिया।

कनक गोलिया की बेटी प्रीति मेहता और दामाद निलेश मेहता दोनों डॉक्टर हैं। न्यू हाइट पार्क एंडोस्कोपी, नॉर्थ ईस्ट एंडोस्कोपी, सर्जिकल डाइजेस्टिव डिजीज केयर हॉस्पिटल चलाते हैं। बेटा पीयूष रेडियोलॉजिस्ट है। वह पिता का बिजनेस संभाल रहा है। बहू रोमा गोलिया भी बिजनेस में सहयोग कर रही हैं।

कनक गोलिया की बेटी प्रीति और दामाद निलेश मेहता दोनों डॉक्टर हैं।

चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं
कनक प्रभा गोलिया चैरिटेबल ट्रस्ट चला रहे हैं। ट्रस्ट के जरिए सिर्फ न्यूयॉर्क ही नहीं जोधपुर और देश के दूसरे शहरों में भी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। गोलिया ने हाल ही में 18 करोड़ की अत्याधुनिक एमआरआई मशीन जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में लगाई है। इसके अलावा कई स्कूलों व अनाथाश्रम में सहयोग किया। गोलिया राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका राना के संस्थापक सदस्य व कोषाध्यक्ष रहे।

*पीसीए ग्रुप की कुछ कंपनियां*

परफ्यूम वर्ल्डवाइड आईएनसी : यह एडवरटाइजिंग सर्विस कंपनी है।
सेला : यह भी न्यूयॉर्क में एडवरटाइजिंग कंपनी है।
स्पेस एनके: पर्सनल केयर प्रोडक्ट मैन्युफेक्चरिंग कंपनी है।
30v0 लॉजिस्टिक्स: ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन और स्टोरेज कंपनी है। यह न्यूयॉर्क के रोनकॉनकोमा में स्थित है।
ईएलएफ ब्यूटी : कैलिफोर्निया के ऑक्लैंड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट मैन्युफेक्चरिंग कंपनी है।
FEKKAI : पर्सनल केयर प्रोडक्ट कंपनी।
COTY : पर्सनल केयर प्रोडक्ट मैन्युफेक्चरिंग कंपनी है।
ब्यूटी ग्राउंड पार्टनर्स एलएलसी : फ्लोरिडा के बोका रैटन में स्थित है। कंपनी पर्सनल केयर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है।
PATINA : कंज्यूमर सर्विस कंपनी है।
‘परफ्यूम सेंटर ऑफ अमेरिका’ की बिल्डिंग। कनक गोलिया ने इस बिजनेस की शुरुआत सड़क पर परफ्यूम बेचकर की थी।🔰


Post a Comment

0 Comments