ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

डीएम-एसपी ने ली बैठक, नो मैंस लैंड, जीरो लाइन से भारत की तरफ अतिक्रमण हटाने पर चर्चा, बनी रणनीति


लखीमपुर खीरी 10 जनवरी। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मेन्स लैण्ड, जीरो लाइन से भारत की तरफ 05 किमी और जीरो लाइन से भारत की तरफ 15 किमी के अर्न्तगत सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने को लेकर शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने अफसरों संग बैठक की। जिसमें एसएसबी, उपजिलाधिकारियों, वन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों से अनधिकृत कब्जे को लेकर विस्तृत चर्चा और मंथन हुआ।

डीएम-एसपी ने अफसरों संग सशस्त्र सीमा बल 39वी बटालियन गदनिया पलिया, 49वी बटालियन एसएसबी जनपद पीलीभीत, 
70वी बटालियन एसएसबी मझराफार्म के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल अर्न्तराष्ट्रीय सीमा पर नो मेन्स लैण्ड तथा जीरो लाइन से भारत की तरफ 05 किमी एवं जीरो लाइन से भारत की तरफ 15 किमी के तहत सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को सशस्त्र सीमा बल व राज्य सरकार की संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण, सत्यापन एवं अतिक्रमण को हटवाने पर रणनीति तय की। 

बैठक में तय हुआ कि नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण के हटाने संबंध में दोनों देशों के संबंधित सीमावर्ती जिलों/अंचल के प्राधिकृत अधिकारियों के मध्य संवाद, समन्वय एवं संयुक्त सर्वेक्षण के उपरांत दोनों ओर के अतिक्रमण हटाने पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंडो-नेपाल बार्डर के भारत की ओर पांच किलोमीटर के दायरे में जो खेती के लिए अतिक्रमित भूमि है उसे चिन्हित करें। राजस्व कागजात से मिलान कराये। गड़बड़ी पर लोगों पर कार्रवाई करें। अधिकारियों को नो मैन्स लैंड पर अनाधिकृत खेती योग्य भूमि और झोपड़ी या फिर मकान हो उसकी सूची तैयार कर सक्षम स्तर को प्रेषित करते हुए नियमानुसार  जरूरी कार्यवाही करें।

डीएम ने एसएसबी अधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों को इसके लिए एसएसबी के साथ समन्वय बनाते हुए एक माह के भीतर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अतिरिक्त अतिक्रमण न हो इसका भी ख्याल रखने का निर्देश दिया। 

बैठक में प्रभारी डीडी दुधवा टाईगर रिजर्व/डीएफओ शौरीश सहाय, एडीएम संजय कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट, एसएसबी 39वीं बटालिन, गदनिया, कमाण्डेन्ट, एसएसबी तृतीय वाहिनी, कमाण्डेन्ट, 49वी बटालियन एसएसबी जनपद पीलीभीत, कमाण्डेन्ट, 70वी बटालियन एसएसबी मझराफार्म, एसडीएम पलिया/निघासन, सीओ पलिया/निघासन, तहसीलदार पलिया/निघासन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments