ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

विधायकगण ने जिलाध्यक्ष और सीडीओ संग किया यूपी दिवस का समापन


लखीमपुर खीरी 26 जनवरी। यूपी दिवस आईटीआई ओपन ऑडिटोरियम का मंच जहां एक ओर पुरस्कार व सम्मान समारोह की आभा से दमका तो वहीं सांस्कृतिक आयोजनों की छटा के साथ कविताओं की गूंज भी सुनाई दी। रविवार शाम उप्र दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सीडीओ अभिषेक कुमार, पीडी एसएन चौरसिया ने भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि यूपी दिवस पर तीन दिवसीय सफल व भव्य कार्यक्रम पर डीएम-सीडीओ की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कहा कि योजनाओ में बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में आज खीरी का डंका बज रहा है। यूपी के लोगों ने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम की और सम्मान बढ़ाने का काम किया। 

विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने विकास को जमीन पर उतारने का काम किया। आज देश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार ने गरीबों की चिंता कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया। खीरी आवास, शौचालय सहित कई योजनाओं में यूपी में नंबर वन है। सीएम के नेतृत्व में यूपी ने काफी तरक्की की। 

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि यूपी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो प्रस्तुतियां हुई हैं वह विद्यार्थियों के तपस्या की देन है। सभी प्रतिभागियों में एक अलग कलाकार देखने को मिला है। यूपी दिवस की शुभकामनाएं देकर जनपद वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी अफसरों ने बेहतरीन कार्य किया, सभी प्रशंसा के पात्र हैं। 

*इनको मिली योजनाओं की सौगाते, सम्मान*
विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ 101 स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 51 लाख CLF चेक का वितरण किया गया। 20 माटी शिल्पकारों को विद्युत चालित चाक, पीएम आवास योजना ग्रामीण के छह लाभार्थियों को आवास के स्वीकृत पत्र, सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को लोन के चेक सहित विभिन्न योजना के लाभार्थियों को कई सौगात दी।मिशन मैदान के तहत प्रत्येक ब्लॉकों में बनाए गए दो-दो आदर्श खेल मैदान के ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों को सम्मानित किया। वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय विद्यालयों के 05- 05 शिक्षकों और रसोइयों को सम्मानित किया। कृषि, उद्यान, गन्ना, डीपीओ कार्यालय के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र, हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नगर निकाय एवं पंचायती राज के 10 -10 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट भी दी गई।

Post a Comment

0 Comments