लखीमपुर खीरी 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पर्व को खास बनाते हुए लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने रविवार को वृद्धाश्रम में गणतंत्र का उत्सव मनाया। वृद्धजनों को मिठाई और फल बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।
रविवार को गणतंत्र दिवस पर सीडीओ अभिषेक कुमार पीडी एसएन चौरसिया और अपनी अफसरों की टीम संग समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित वृद्ध आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने सभी वृद्धजनों में फल का वितरण कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया और उनका आशीर्वाद लिया।
सीडीओ ने वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर वर्ग के साथ त्योहारों की खुशियां बांटी जाएं। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि परिवार से दूर रह रहे इन बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो, इसलिए वह दीपावली मनाने उनके बीच आए है।
सीडीओ ने कहा कि त्योहार पर बुजुर्गों का आशीर्वाद काफी महत्वपूर्ण होता है। गणतंत्र दिवस जैसे शुभ अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात है। वृद्धाश्रम आकर वृद्धजनों के साथ समय बिताने में हमेशा सुकून मिलता है। सीडीओ ने वृद्धाश्रम संचालक को निर्देश दिए कि वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
0 Comments