ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकली जा रही “संवैधानिक अधिकार


निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकली जा रही “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा” आज दिनांक 27 जनवरी 2025 दिन सोमवार को (60वें) दिन मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में जनपद लखीमपुर खीरी में यात्रा प्रवेश करेगी।
अवगत कराना है श्री निषाद जी ने मछुआ समाज के आरक्षण व अन्य लंबित मुद्दों को लेकर माँ० शाहकुंभरी देवी शक्तिपीठ, जनपद सहारनपुर से 30 नवंबर 2024 से निकाली गई है, श्री निषाद जी ने कहा की यात्रा “संवैधानिक अधिकार यात्रा” प्रदेश के सभी जनपदों की 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा होते हुए दिल्ली में समापन करेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है की निषाद पार्टी का गठन मछुआ समाज के संवैधानिक SC आरक्षण के मुद्दे को हल करवाते हुए, आरक्षण का लाभ मछुआ समाज को मिल सके और निषाद पार्टी द्वारा अभी तक मछुआ SC आरक्षण को लेकर उठाए गए सभी कदमों की जानकारी भी मछुआ समाज के समक्ष रखी जा रही है।

*27 जनवरी 2025 की यात्रा का रूट मैप*
श्री निषाद जी नेतृत्व में यात्रा जनपद निरीक्षण भवन, खीरी सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ होगी तत्पश्चात, रामपुर तिराहा से नक़्हां से जसवंत नगर से बसडीहाँ से रणजीत गंज चौराहा से सिसइया चौराहा से धौरहरा से चाँदपुर से ढेकेरवा से निघसान से झंडी चौराहा से कमता नगर से शारदा नगर होते हुए एबल जनपद के प्रस्थान।
आपसे सदर अनुरोध है कि निषाद पार्टी द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा को अपने प्रमुख अख़बार और चैनल के माध्यम से प्रचारित करने का कष्ट करें।

राजीव यादव
PRO
9818714053

Post a Comment

0 Comments