ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

डीएम बोली, गुणत्तापूर्ण सुलभ होगी स्वास्थ्य सेवायें, हेल्थ कार्यक्रमों को मिलेगी गति


लखीमपुर खीरी 13 जनवरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए डीएम/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में गठित समिति ने वॉक-इन्टरव्यू में 34 पदों के सापेक्ष 25 चिकित्सकों का चयन किया गया।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जा रही है, जिसमें चिकित्सकों की तैनाती होंने से नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें गुणत्तापूर्ण सुलभ होगी। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संचालित एनसीडी क्लीनिक पसंगवां, फूलबेहड़, नकहा, फरधान जिला पुरुष चिकित्सालय के लिए टेलीमेडिसिन हब, ब्लड सेल, एईएस/जेई के प्रबंधन के लिए चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। जिला महिला चिकित्सालय में एसएन एससीयू, ट्रामा सेन्टर ओयल में एक चिकित्सक की तैनाती कि जा रही है। चिकित्सकों की तैनाती होंने से समय-समय पर चलने वाले कार्यक्रमों को गति प्रदान होगी।

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन : चयनित डॉक्टरो को भूमिकाएं तय, मिली तैनाती*
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा वॉक-इन्टरव्यू के जरिए जिला पुरुष चिकित्सालय की ब्लड सेल, एनआरसी एवं एईएस/जेई में 01-01 टेलीमेडिसिन हब में 02, जिला महिला चिकित्सालय की एसएनसीयू में 02 और एनसीडी सेल के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय में 01 व सीएचसी की 05 चिकित्सको का चयन किया गया। 15 वें वित्त आयोग, पी.एम. अभीम अभियान के तहत नगरीय आयुष्मान अरोग्य मंदिर, गोला, पलिया, मोहम्मदी, खीरी में 10 और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और एचडीयू ट्रामा सेंटर ओयल 01-01 चिकित्सक चयनित किए गए है।

Post a Comment

0 Comments