ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु अभियान

 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एवं उ0प्र0 लखनऊ के पत्र,  अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ) उ0प्र0 लखनऊ एवं सुश्री रूपाली बनर्जी सिंह सदस्य़ सचिव मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ,भारत सरकार नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) उन्मूलन रोकथाम अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 21.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) / नोडल अधिकारी थाना ए०एच०टी० खीरी महोदय के  निर्देशन में थाना ए0एच0टी0 खीरी से  प्रभारी उपनिरीक्षक  श्री  राम अवतार, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी अरविंद कुमार,  श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, श्री बृजेश कुमार अरविंद, सुश्री प्रियंका वर्मा, चाइल्ड लाइन से अखिल मिश्रा संयुक्त टीम द्वारा थाना  कोतवाली सदर क्षेत्र एल० आर० पी० ,छाऊछ , लालपुर बैरियर अन्य जगहों पर बालश्रम/भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान  टीम द्वारा  07 बाल श्रमिक बाल श्रम करते हुए मिले, दुकान मालिकों के खिलाफ श्रमप्रवर्तन अधिकारी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। टीम द्वारा बच्चों और किशोर को बाल श्रम से बचाने एवं पुनर्वास हेतु अभियान के दौरान आम जनमानस को जागरूक हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। ईट भट्ठा ,ऑटो गैरेज ,होटल, ढाबा, मालिको आदि के स्वामियों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करने पर दंडनीय अपराध है।

Post a Comment

0 Comments