ताजा समाचार

20/recent/ticker-posts

अजमेर: में 10 साल से डेरा डाले बैठा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बेनापोल बॉडर क्रॉस कर भारत में किया प्रवेश


 

✍️बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को सातवीं कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठिए को दस्तयाब किया। उसने दस साल पहले बेनापोल बॉर्डर अवैध तरीके से पार कर भारत में आना कबूला। पुलिस उसके निष्कासन की कार्रवाई कर रही है। 

सीओ दरगाह व टीम प्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी ने बताया कि बुधवार को टीम ने दरगाह अन्दरकोट क्षेत्र में जालियान कब्रिस्तान, नई सडक व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 15-20 संदिग्ध खानाबदोशों को डिटेन किया। पड़ताल में एक ने स्वयं को बांग्लादेश मयमेन सिंह त्रिशाला दारीरामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ हुसैन(35) पुत्र जहीरूद्वीन बाबुल बताया।

उसने अवैध तरीके से बेनापोल बॉर्डर पार कर भारत आना कबूला। आरोपी अलग-अलग स्थान पर ठहरते हुए अजमेर आ गया। यहां करीब दस साल से वह खानाबदोश जिन्दगी-बसर कर रहा है। पुलिस, खुफिया एजेंसी के अफसर उससे पड़ताल में जुटे है। एसपी वंदिता राणा ने एएसपी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन व सीओ दरगाह लक्ष्मणराम के नेतृत्व में दरगाह थानाप्रभारी दिनेश जीवनानी, गंज थानाप्रभारी महावीरसिंह, सीआईडी जोन के निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ 18 सदस्य स्पेशल टास्क फोर्स गठित की है। 


Post a Comment

0 Comments